UP में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:41 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में मॉनसून का आगमन गर्मी व उमस से बचाव दे रहा है। लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जमकर हो रही है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कई इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की अलर्ट किया है। वहीं पश्चिमी अंचलों में भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

इस बाबत मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि सोमवार को मानसून की उत्तरी सीमा यूपी मेंहमीरपुर, बाराबंकी और सहारनपुर से होकर गुजर रही थी। वहीं पूर्वी अंचल को अगले दो दिनों में पूरी तरह अपने दायरे में ले लेगा जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में मानसून सक्रिय होने में थोड़ा और समय लगेगा। फिलहाल लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी के अनेक हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi