UP में जोरदार बारिश और ओले ने बढ़ाई ठंड, पारा गिरा

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 02:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जगहों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश तथा गोल गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि राज्य के कुछ जगहों पर आले भी गिरे। लखनऊ के साथ सीतापुर, बाराबंकी झांसी, फिरोजाबाद, कानपुर, गोंड़ा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, कन्नौज, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, उन्नाव, महोबा और बहराइच में जमकर बारिश हुई।  

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ओले गिरने से सड़कों पर बर्फ सी बिछ गई। खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण सरसों और आलू की फसलों को भारी नुकसान होना बताया गया है। बेमौसम बारिश से सर्दी का सितम और बढ़ गया है। शहरी क्षेत्रों में बारिश के कारण जगह जगह जलभराव हो गया। बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।

Ruby