उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश के आसार

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में मानसून के चलते 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। विभाग ने बताया कि मॉनसून का रुख 26 जुलाई से हिमालयी तलहटी की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 26 से 28 जुलाई के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार और 27 से 29 जुलाई के बीच पंजाब तथा हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत अधिक संभावना है। '' विभाग ने कहा कि 26 से 29 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

  

Author

Moulshree Tripathi