उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से और 17 लोगों की मौत, अब तक गईं 165 जानें

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 11:56 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश से जुडे हादसों में 17 और लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए हैं। एक जुलाई से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है।

खबरों के मुताबिक कानपुर में तीन, उन्नाव, गोण्डा और बांदा में दो दो, कानपुर देहात, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, बलिया, कन्नौज तथा पीलीभीत में एक एक व्यक्ति की जान गई है। इस प्रकार वर्षाजनित हादसों के कारण बीती एक जुलाई से अब तक 165 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 134 अन्य घायल हुए हैं।  

अधिकारियों ने बताया कि वर्षाजनित हादसों में दीवार गिरने, पेड़ गिरने या आकाशीय बिजली गिरने और जमीन धंसने के कारण अधिकांश मौतें हुई हैं।  मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह सामान्य है इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की अधिकांश जगहों पर अभी भी बारिश की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पानी बरस सकता है।  

Ruby