देशद्रोही की भाषा बोल रहे हैं वारिस पठानः केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 02:24 PM (IST)

वाराणसीः ओवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के भड़काऊ भाषण की निंदा करते हुए महाशिवरात्रि पर बनारस पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पठान देशद्रोही की भाषा बोल रहे हैं। उनका बयान देश को गृहयुद्ध में झोंकने वाला है। ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि वारिस पठान ने बीते 15 फरवरी को एक सभा में भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें 15 करोड़ लोगों के 100 करोड़ पर भारी पड़ने की बात कही थी। उनके इस बयान को लेकर चौतरफा निंदा हो रही है।

महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने बनारस आए मौर्य ने कहा कि वारिस पठान जैसे लोगों की ऐसी भाषा देश स्वीकार नहीं कर सकता। सार्वजनिक सभाओं में इस तरह की बयानबाजी से इनकी मानसिकता उजागर होती है। योगी के विधानसभा में भाषण के अंदाज व अन्य मसलों पर घेरने के मसले पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी दल हताश-निराश हैं इसलिए सरकार के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनपर  टिप्पणी कर रहे।

डिप्टी CM ने कहा कि विरोधियों को समाज में कहीं स्थान नहीं मिल रहा। सरकार की नीतियों के चलते अखिलेश यादव का 2022 का सपना भी रोज चूर होता है। सोनभद्र में स्वर्ण भंडार मिलने के बाबत पर डिप्टी CM ने कहा कि यह महादेव और प्रभु श्रीराम का उत्तर प्रदेश की धरती को आशीर्वाद है। सोनांचल में स्वर्ण भंडार मिलने से देश के आर्थिक विकास की दर बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश भी देश के आर्थिक विकास में अपना बड़ा योगदान देगा।

 

 

 

Ajay kumar