UP: प्रशासन की मदद से नगर पालिका ने चलाया जुर्माना व अतिक्रमण अभियान

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 12:52 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगरपालिका ने प्रशासन की मदद से जुर्माना व अतिक्रमण अभियान चलाया। इस अभियान में नगर मजिस्ट्रेट सहित नगर पालिका व कोतवाली पुलिस का भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा और दर्जनों दुकानों का सामान जप्त कर जुर्माना काटा गया।

जानकारी के मुताबिक, शहर की सुपर मार्केट, कैपरगंज, घंटाघर सहित रेलवे स्टेशन रोड के भीड़भाड़ इलाके में अतिक्रमण के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते शुक्रवार शाम प्रशासन की मदद से नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं प्रशासन की कार्रवाई पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई और अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया।

दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण अभियान लगातार नहीं चलता सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। अति भीड़भाड़ की जगहों पर अतिक्रमण नहीं चलता। पटरी दुकानदारों पर ही कार्रवाई होती रहती है। व्यापार मंडल सदस्यता लेने की वसूली समय पर करता है। व्यापार मंडल साथ रहकर किसी का कम तो किसी ज्यादा जुर्माना कटवाता है, यह अन्याय है।

Deepika Rajput