बेबस पिता की CM को शिकायत- ''योगी जी मेरी बेटी को फोन करके परेशान करते हैं IPS अधिकारी''

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 01:04 PM (IST)

लखनऊः यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर पर एक लड़की को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप गाजियाबाद के शख्स ने लगाए हैं, उनका कहना है कि यूपी के एक आईपीएस अफसर उनकी बेटी को को परेशान कर रहे हैं। जिसके चलते शख्श ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पर इसकी शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने मामले की जांच एडीजी पीएसी अजय आनंद को सौंपी हैं। इसमें अफसर का नाम, पद, यूपी कैडर के आईपीएस अफसर के रूप में आवंटित बैच का पूरा ब्योरा भी दिया गया है।

शिकायकर्ता का आरोप है कि पीएसी में आईजी के पद पर तैनात एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर उसकी बेटी को रात में फोन करके परेशान करते है। पीड़ित पिता ने देश के गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी मुकुल गोयल के अलावा आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल को टैग करके यह ट्वीट किया गया है। ट्वीट में अफसर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static