2 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची हेमा मालिनी, निजी आवास पर लगाया जनता दरबार

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 05:18 PM (IST)

मथुराः बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 2 दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची और निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों की सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी को लेकर और पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर सुनने को मिली।

इस दौरान हेमा मालिनी मीडिया से रूबरू हुई। वहीं नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट के सवाल पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि खुशखबरी आई थी कि एयरपोर्ट बनने वाला है, लेकिन अब वह नहीं बनने वाला। हेमा ने कहा कि मथुरा में एयरपोर्ट बनने की मैं कई सालों से मांग कर रही थी, अब हो सकता है कि मथुरा में एयरपोर्ट बन जाए।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सुविधा बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए कान्हा की नगरी मथुरा में मिलेगी। यमुना एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मुझे थोड़ी आसानी जरूर होगी, लेकिन मथुरा में एयरपोर्ट बनेगा तो हमारे ब्रजवासियों के लिए भी बहुत ही खुशी की बात है। साथ ही कहा कि मथुरा में जगह भी है। इसके लिए मैंने सांसद होने के तौर पर  प्रस्ताव दे दिया है। 

Tamanna Bhardwaj