हेमा मालिनी के सचिव का कोरोना से निधन, बोलीं- वो मेरे परिवार का हिस्सा थे

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 06:26 PM (IST)

मुंबई/लखनऊः  बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी के सचिव मार्कंड मेहता की कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं की वजह से मृत्यु हो गई। हेमा मालिनी ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए भावुक संदेश में मेहता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेहता उनके परिवार का हिस्सा थे।

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारी मन से मैं 40 साल से मेरे साथी, मेरे सचिव, कर्मठ और बिना थके काम करने वाले मेहता जी को अंतिम विदाई देती हूं। वह मेरे परिवार का हिस्सा थे। हमने कोविड से उन्हें खो दिया। उनका विकल्प नहीं हो सकता और उनके जाने से आई शून्यता को कभी भरा नहीं जा सकता।'' हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कहा कि 80 वर्षीय मेहता की हमेशा कमी खलेगी। देओल ने ट्वीट किया, ‘‘ वह हमारे परिवार के सदस्य थे और उनका स्थान कोई नहीं ले सकता। मां वह आपके लिए सबसे बेहतर थे। वह प्रतिबद्ध इंसान थे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'' अभिनेत्री रवीना टंडन और गायक पंकज उधास ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static