International Yoga Day पर हेमा मालिनी बोलीं- श्रीकृष्ण ने दुनिया को दिया योग का ज्ञान, PM मोदी ने सम

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 03:04 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने आज कहा कि श्रीकृष्ण ने मानवता को योग का ज्ञान दिया। इसीलिये उन्हें योगेश्वर भी कहा जाता है। योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाकर कल्याणकारी कार्य किया है।

हेमा मालिनी बतौर मुख्य अतिथि संस्कार भारती की आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन पर एप के माध्यम से जुड़ीं। विश्व योग दिवस को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बाबा रामदेव का योग क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। वह मुझे योगिनी बहन कहते हैं। मैंने श्री रविशंकर व अवधूत बाबा से भी शिवयोग सीखा है।

सांसद ने कहा कि नृत्यांगनाओं को योग करना आसान रहता है, नृत्य भी एक प्रकार का योग ही है। उन्होंने योग प्रशिक्षिका चारु सिंघल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर दिया है, हमें इसे संतुलित रखने के लिए योग अवश्य करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहेगा।

Content Writer

Umakant yadav