जाम में फंसी हेमा मालिनी तो सुरक्षाकर्मियों का आया गुस्सा, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:25 PM (IST)

मथुरा: संसदीय क्षेत्र मथुरा में जब भी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी पहुंचती हैं किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ महाउत्सव में भाग लेने सोमवार को मथुरा के कोसीकलां इलाके में आईं थीं। यहां सांसद हेमा मालिनी की गाड़ी जाम में फंस गई। फिर क्या था उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को गुस्सा आ गया और वे सड़क पर खड़े वाहनों को उठा-उठाकर फेंकने लगे। 

बता दें सांसद हेमा मालिनी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ महाउत्सव में भाग लेने सोमवार को मथुरा के कोसीकलां इलाके में आईं थीं। यहां सांसद हेमा मालिनी की गाड़ी जाम में फंस गई। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के आस पास खड़े वाहनों को फेंकना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। लेकिन मामला हेमा मालिनी से जुड़ा था इसलिए लोगों को सब्र से ही काम चलाना पड़ा। वहीं जब सांसद से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।