लोकसभा चुनावः नामांकन से पहले बांके बिहारी मंदिर में हेमा मालिनी ने की पूजा, योगी भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 12:48 PM (IST)

मथुराः 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। प्रथम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 मार्च यानि आज है। ऐसे में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी सहित कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन से पहले हेमा मालिनी मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

लोकसभा के चुनाव केे लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण उम्मीदवारों की भीड़ है। पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर सीटों पर चुनाव होना है। इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

ज्ञात हो कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।
 

Deepika Rajput