वीडियो रिकॉर्ड कर बोलीं हेमा- नए कृषि कानून से देश का होगा कायाकल्प, जय जवान-जय किसान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 08:45 AM (IST)

मथुरा:  उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा की सदस्य हेमामालिनी ने  एक वीडियो क्लिप जारी कर नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए आंदोलनकारी किसानों से धरना प्रदर्शन समाप्त कर सरकार से बातचीत करने की अपील की है। हेमा ने ‘जय जवान-जय किसान' से अपना संदेश शुरु करते हुए कहा कि जैसे जवान इस देश की रक्षा करता है, वैसे ही किसान हमें अन्न देता है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते छह वर्षों के दौरान देश के किसानों को खुशहाली की ओर ले जाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

उन्होंने दावा किया कि कृषि सुधार कानून ने ही किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं, जहां सही दाम मिले, वहां किसान अपनी फसल बेच सके। उन्होंने कहा, ‘देश के किसानों को आज कृषि सुधार के जरिए अधिक अधिकार मिल रहे हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं। नए कृषि कानून जहां कृषि क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे, वही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाएंगे।'

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static