कोरोना संकट के बीच बहराइच में जारी गांजे की तस्करी

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 08:15 PM (IST)

बहराइचः पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से सभी जनपदों में अपना पांव पसारता जा रहा है। इसी बीच लागू लॉकडाउन के बाद भी महाराजा सुहेलदेव की गौरवगाथा गाने वाली धरती के नाम से प्रसिद्ध बहराइच ज़िले में गांजे की तस्करी नहीं थम रही है।

बता दें कि मामला बहराइच के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत आला पुरवा का है। जहां पुलिस ने दो किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस उसकी और लिंक तलाशने की कोशिश कर रही है।

Author

Moulshree Tripathi