Teacher's Day: शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 04:41 PM (IST)

लखनऊः इधर सीएम योगी लखनऊ मेट्रों की सवारी करने में व्यस्त रहे, उधर सैंकड़ों शिक्षकों पर टीचर्स डे के दिन जमकर लाठी डंडे बरसे। इन शिक्षकों को समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से गुहार लगाना महंगा पड़ गया।

गौरतलब है कि एक ओर जहां पूरे देश में टीचर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं राजधानी में सैंकड़ों शिक्षकों पर लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। दरअसल ये शिक्षक पिछले 3 साल से वेतन न मिलने पर विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। जिन पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें बर्लिंगटन चौराहे पर रोका लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया। इस लाठी चार्ज में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हुए है और एक महिला के बेहोश होने की भी पुष्टि हुई है। वहीं इन सब से बेखबर सीएम योगी लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन में मसरूफ रहे।

गौरतलब है कि आदर्श प्रेरक शिक्षकों को 2 हजार रुपए मानदेय दिया जाता है, लेकिन उन्हें पिछले 3 साल से मानदेय नहीं दिया गया।

UP NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-