सनसनीखेज़ : छात्रावास के बाथरूम में मिला हिडन कैमरा, छात्राओं को मिल रहे धमकी भरे मैसेज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:19 PM (IST)
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सोमवार देर रात हिडेन कैमरा होने के आरोप के चलते जमकर हंगामा किया । इतना ही नहीं छात्राओं के समर्थन में छात्रों ने सड़क पर आकर जौनपुर-शाहगंज रोड को जाम कर दिया । सीओ सदर ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया । साथ ही जांच की रिपोर्ट भी विश्वविद्यालय की तरफ से शासन को भेज दी है।
रात में शुरू हुआ हंगामा सुबह तक चला
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात हिडेन कैमरा होने के आरोप को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। समर्थन में छात्रों ने सड़क पर आकर जौनपुर-शाहगंज रोड को जाम कर दिया। रात आठ बजे से शुरू हुआ हंगामा भोर में तीन बजे तक चलता रहा। मौके पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की तरफ से शासन को भेज दी गई है।
क्या है पूरा मामला
विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में बाथरूम में एक गुप्त मिला । जिसने पूरे छात्रावास में सनसनी फैला दी । सोमवार देर रात यह मामला सामने आया । जिसके बाद से छात्रावास में हंगामा शुरु हो गया । रात आठ बजे से शुरू हुआ हंगामा भोर में तीन बजे तक चलता रहा।
छात्राओं को मिल रहे धमकी भरे मैसेज
छात्राओं का आरोप है कि बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान यह कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर ऐप में भी सक्रिय दिख रहा था । छह छात्राओं को धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं । सभी मैसेज अज्ञात नंबरों से आए हैं । जिसमें छात्राओं पर बात करने का दबाव डाला जा रहा है । वहीं कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल भी आया है । पुलिस उनके नंबर को ट्रेस करके गोरखपुर का बता रही है । लेकिन कैमरा कहां लगा है इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पाई है ।
आरोप की जांच शुरू
मामले की जानकारी होने पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे । उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझा बुझा कर शांत किया और आवागमन बहाल कराया । वहीं इस मामले पर कुलपति वंदना सिंह का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई हिडेन कैमरा नहीं मिला है। छात्राओं का आरोप है कि उसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम अपना काम कर रही है।