यूपी में हाई अलर्ट, अखिलेश ने पुलिस प्रशासन को दिए कड़े निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 05:23 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठ के दौरान मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

आने वाले बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी प्रकार की घटना घटती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पैनी निगाह रखी जाए. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।