स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल से लगी सीमा पर हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 01:52 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर अंतररष्ट्रीय सीमा से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल ने हाई अलटर् घोषित कर सतकर्ता बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से दोनों तरफ आने जाने वाले हर व्यक्ति की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के अलावा पगडंडियों और नदी नालों पर भी सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अंतररष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। इस सिलसिले में अंतररष्ट्रीय सीमा पर तैनात पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।

Tamanna Bhardwaj