प्रधानमंत्री राहत कोष में हाईकोर्ट ने दी 3 करोड़ 31 लाख से अधिक की सहायता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:37 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़, 31 लाख, छह हजार 849 रुपये की सहायता दी है। निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह रकम न्यायमूर्ति ,प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के कर्मचारियों ,अधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई है। इसके अलावा मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है। इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के माफ़र्त भेजा है।       

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की है, जहां से हर दिन 125 पैकेट खाने के लखनऊ प्रशासन को गरीबो और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे है। हाइकोटर् ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां लोगो को कोरेन्टीन किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static