फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर रोक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:26 AM (IST)
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को फतेहपुर स्थित नूरी जामा मस्जिद पर आगे किसी तरह की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने से रोक दिया है। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अरुण कुमार की पीठ ने नूरी जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति की एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
राज्य सरकार के वकील ने दी ये दलील
याचिकाकर्ता ने यह कहते हुए अदालत का रुख किया था कि अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद मस्जिद के ढांचे का एक हिस्सा पहले ही गिरा दिया गया है। सुनवाई के दौरान, राज्य सरकार के वकील ने कहा कि मस्जिद से सटे मार्ग को चौड़ा करने के उद्देश्य से ध्वस्तीकरण किया गया है और यह कार्य “पहले ही पूरा हो चुका” है।
17 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने इस बयान की तथ्यात्मक शुद्धता से इनकार किया और कहा कि यह कार्य अभी लंबित है और यदि सुनवाई की अगली तिथि तक इसे संरक्षित नहीं किया गया तो इसे और ध्वस्त कर दिया जाएगा। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 17 नवंबर तय की।

