हाईकोर्ट ने लगाई गोल्डन बाबा के शाही स्नान पर रोक

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 08:34 AM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूना अखाड़ा से असम्बद्ध हुए गोल्डन बाबा को शाही स्नान की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। 2 जजों की खंडपीठ ने गोल्डन बाबा की अर्जी पर सुनवाई के बाद कहा कि वह आम आदमी की तरह कुंभ में स्नान कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी।

PunjabKesariराज्य सरकार के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव ने अदालत में कहा कि उन पर मेला क्षेत्र में मारपीट के मामले में पाबंदी लगाई गई है। उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकद्दमे हैं। 3 मामलों में सजा हो चुकी है और जूना अखाड़ा ने इन्हें निष्कासित कर दिया है। शाही स्नान अखाड़ों के साधु-संत करते हैं। ऐसे में उन्हें शाही स्नान की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static