झांसी में स्पा की आड़ में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़; 3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:56 AM (IST)

Jhansi News (शहजाद खान): झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब साइन वैलनेस यूनिसेक्स सेलून एन्ड स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन युवतियों और दो युवक को हिरासत में लिया।
PunjabKesari
बता दें कि गुरुवार की शाम को सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि एक स्पा सेन्टर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। सीपरी बाजार पुलिस सहित सीओ सिटी, और अन्य अधिकारी बताये हुए स्थान पर पहुंचे जहां छापा मारा तो वहां से पुलिस टीम ने तीन युवतियां और दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने जब उनसे पूंछताछ की तो पता चला कि वहां अनैतिक कार्य भी चलता था तब पुलिस टीम ने वहां से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है। सीपरी बाजार पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए स्पा सेन्टर को सील कर दिया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सीपरी बाजार पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था और अब 20 दिन के अंदर ही स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे दूसरे सेक्स रैकेट का भी भंडाफोड़ कर दिया है। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के साइन वैलनेस यूनिसेक्स एंड स्पा सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहा है जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में तीन युक्तियां सहित संचालक और एक दलाल को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static