UP में तीन वर्षों में पुलों एवं सड़कों का तेज गति से हुआ निर्माण: मौर्य

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 09:19 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पिछले तीन सालों में राज्य में सड़कों एवं पुलों का तेजी से निर्माण किया गया और लोक निर्माण विभाग ने नये आयाम स्थापित किये। मौर्य ने बताया कि इस दौरान जहां 9,951 किमी. नई सड़कें बनायी गयी हैं जबकि दूसरी ओर 11,627 किमी. की सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। इसके साथ ही 2,60,043 किमी. सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। तीन साल में 342 पुलों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि औसतन 11 किमी. प्रतिदिन सड़कों का चौड़ीकरण/सुद्दढ़ीकरण किया जा रहा है और 10 किमी. प्रतिदिन कि औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है। मौर्य ने कहा कि इन प्रयासों से जहां आमजनों को आवागमन की सुविधा सुलभ हुई है, वहीं किसानों, व्यापारियों व उद्यमियों आदि को अपना माल एवं उत्पाद मण्डियों में ले जाने में आसानी हो रही है। पुलों के निर्माण से लोगों के गंतव्य स्थल की दूरी कम हुयी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static