तेज रफ्तार का कहर, कार ने सड़क किनारे पंचर बना रहे मिस्त्री समेत 3 काे राैंदा

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 11:56 AM (IST)

मऊ: यूपी के मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की दोपहर परदहां ब्लाक मोड़ गेट के ठीक सामने एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे साइकिल बनाने वाले मिस्त्री समेत तीन को रौंद दिया। इससें 62 वर्षीय वृद्ध मिस्त्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दुकान पर खड़े साइकिल बनवा रहे दो अन्य लोग कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना होते ही चालक कार छोड़ फरार हो गया। इससे कुछ देर तक मार्ग जाम रहा। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर नगर सीओ राजकुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। गुरुवार की दोपहर एक कार गाजीपुर से मऊ की ओर तेज गति से आ रही थी। अनियंत्रित कार साइकिल बना रहे फूलचंद व उक्त थाना क्षेत्र के ही छोटी बकवल निवासी 52 वर्षीय नगदू धोबी व बड़ी बकवल के 35 वर्षीय बृजेश राम को वाहन रौंदते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में फूलचंद राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन की चपेट में आने से बृजेश और नगदू गंभीर रूप से घायल हो गए।PunjabKesariजब तक सड़क के अगल-बगल के राहगीर व दुकानदार समझते वाहन चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। दुर्घटना के कुछ देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। घटना की सूचना पाकर सीओ राजकुमार सहित थाना की पुलिस को जाम हटाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। मृतक फूलचंद राम के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static