तेज रफ्तार जीप ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दर्दनाक हादसे में पांच की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 10:19 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार-सलेमपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चालक के नियंत्रण खो देने के बाद एक तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिल और स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात करीब पौने बारह बजे लार क्षेत्र की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार जीप लार-सलेमपुर मार्ग पर सहजोल-मझवलिया के पास एक मोटरसाइकिल और स्‍कूटी से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित जीप पुल से जा टकराई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static