नशे में धुत ड्राइवर: घर में घुसा दिया तेज रफ्तार ट्रक, सो रहे 2 सगे भाइयों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 05:54 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकराकर घर में घुस गया, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार की देर रात एक भूसा से भरी ट्रक दुबार से खजूरी की तरफ आ रहा था। तभी ट्रक अचानक सड़क से उतरकर पेड़ों से टकराते हुए हरि प्रसाद के घर पर पलट गया, जिसके बाद घर में सो रहे हरि के दोनों बेटे ट्रक नीचे दब गए और मौके पर ही दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई।

आस पड़ोस के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी चलाते समय नशे की हालत में था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static