VIDEO: कोर्ट परिसर में दिल्ली से आई दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा, सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 07:26 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी की मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में दिल्ली से कोर्ट मैरिज करने पहुंची ड्रामेबाज दुल्हन ने जमकर हंगामा किया और भीड़ इकट्ठा कर ली… आधार कार्ड मैच नहीं होने पर शक के दायरे में आई दुल्हन कचहरी परिसर की छत से नीचे कूद गई और जमकर हायतौबा करने लगी…फजीहत होते देख दूल्हे पक्ष ने उसे खूब समझाने की कीशिश की…लेकिन दुल्हन शांत होने के बजाए घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा करती रही...दिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई। 

दरअसल, ये पूरा मामला मंसूरपुर थाना इलाके का है...जहां पुरबालियान निवासी 2 बच्चों के पिता कुलदीप की बीवी की मौत हो चुकी है...कुलदीप ने अपनी दूसरी शादी के लिए हाल ही में दिल्ली के एक मैरिज ब्यूरो के जरिए शास्त्री पार्क निवासी एक मां-बेटी से संपर्क किया था...एक लाख रुपये लेकर शादी करना तय हुआ था...वादे के मुताबिक कुलदीप पक्ष ने एक लाख रुपये मां-बेटी को दे दिए और सोमवार को कोर्ट मैरिज करने मुजफ्फरनगर कचहरी पहुंच गए...लेकिन दुल्हन के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई तो शक गहरा गया...और इसी बीच कचहरी परिसर की पहली मंजिल पर स्थित वकील के चैंबर से भागने की कोशिश में दुल्हन ने छलांग लगा दी...दुल्हन के छलांग लगाते ही वहां हड़कंप मच गया और उसने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली...और हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। 

वहीं, चिल्ला-चिल्लाकर दुल्हन ने दूल्हे पक्ष समेत पुलिस और वकीलों पर जबरन शादी करवाने का आरोप लगाने लगी...गलत आरोपों से नाराज मौके पर मौजूद एक युवती ने दुल्हन को कई थप्पड़ दिए...वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले गई। फिलहाल, कोर्ट परिसर में हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है... मगर, अभी तक इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है...पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर देता है तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी..बहरहाल, ये पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

Content Writer

Ramkesh