बिजली के खंभे पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, कहा- मुझे बनना है एक दिन के लिए मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 08:11 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में एक सनकी युवक तमाम अधिकारियों के सरदर्द की वजह बन गया है। उसका 33000 के खंभे पर चढ़ने का हाई वोल्टेज ड्रामा कैमरे में कैद हो गया है। सनकी युवक की मांग है कि वह एक दिन के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहता है।

बता दें कि युवक की मांग है कि वह इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहता है। उसके इस कांड की खबर फैलते ही पुलिस और अफसरों की टीम दौड़ी भागी पहुंच गई है।  उसे कई घंटों समझाने पर भी वो 33000 के खंभे से उतरने का नाम न ले रहा। हालांकि हेलीकॉप्टर से उसे उतारने के लिए का जुगाड़ किया जा रहा है।

कीडगंज इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि युवक के बचाव के लिए फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया । बिजली विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है। जब टीम टावर पर चढ़ रही है तब वह धमकी दे रहा है।

 

Moulshree Tripathi