हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पहुंचे गोरखनाथ मंदिर , पत्नी संग किए बाबा के दर्शन
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 03:43 PM (IST)

गोरखपुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वह गोरखनाथ मंदिर जाकर बाबा गोरखनाथ के सामने माथा टेका। जिसके बाद उन्होंने महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ को फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया। इस दौरान राज्यपाल की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मंदिर परिसर में बैठकर अपने विचार लिखे।
उन्होंने लिखा कि गोरखनाथ मंदिर में आकर मन तन प्रफुल्लित हो गया है। पूर्व से चली आई परंपरा और संस्कृति धरोहर यहां इस मंदिर में समृद्ध होता हुआ दिखाई दे रहा है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर बाबा गोरखनाथ से सभी पर कृपा बरसाने की प्रार्थना की।