हिंदू लड़की–मुस्लिम लड़का: तय शादी पर दादी ने उठाया बड़ा कदम, बारात रुकवाने के लिए पुलिस से लगाई गुहार!
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:02 PM (IST)
Raebareli News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में हिंदू लड़की की शादी दिल्ली के मुस्लिम युवक से तय होने पर पूरा मामला अचानक गर्मा गया। लड़की के माता-पिता इस शादी से सहमत हैं, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य और गांव के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लड़की की 72 वर्षीय दादी ने इस शादी पर आपत्ति जताते हुए कोतवाली पुलिस से बारात रोकने की शिकायत की। दादी का कहना है कि दूसरे प्रदेश से बारात आनी है और इससे उनके परिवार और गांव में तनाव फैल सकता है।
दादी की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
दादी ने पुलिस को बताया कि उनकी पोती ने अपनी मर्जी से दिल्ली के मुस्लिम युवक से विवाह तय किया है और 15 नवंबर को बारात आने की तैयारी चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के माता-पिता भी इस फैसले में शामिल हैं और इससे परिवार व गांव में 'मर्यादा भंग' होगी। दादी ने पुलिस से अनुरोध किया कि उनके घर मुस्लिम समुदाय की बारात आने से रोका जाए क्योंकि इससे गांव के लोग नाराज हैं और माहौल बिगड़ सकता है।
लड़की के माता-पिता बोले — 'वह बालिग है, शादी अपनी मर्जी से कर रही है'
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद लड़की के माता-पिता को बुलाया। माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बालिग है, शादी उसकी अपनी मर्जी से हो रही है, और वे इस फैसले पर किसी दबाव में नहीं हैं। लेकिन दादी और परिवार के अन्य लोग इस विवाह को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
गांव में तनाव, पुलिस समझाने में जुटी
लड़की की दादी का कहना है कि इस शादी से परिवार, गांव और रिश्तेदारों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि पोती की यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और विरोध बढ़ रहा है। महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि लड़की के माता-पिता को बुलाया गया था, परिवार से बात की गई, लेकिन परिजन अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है और परिवार को समझाने का प्रयास जारी है।

