हिंदू जागरण मंच ने ईसाई स्कूलों को क्रिसमस डे मनाने पर दी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 02:14 PM (IST)

अलीगढ़: हिंदू जागरण मंच ने 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाने का विरोध किया है। वहीं ईसाई स्कूलों को अलीगढ़ के हिंदू जागरण मंच द्वारा एक चेतावनी भी जारी की गई है। जिसमें उन्होंने शहर के स्कूल और कॉलेजों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि वे हिंदू छात्र और छात्राओं पर ईसाई धर्म के कार्यक्रम को न थोपें।

उन्होंने यह भी कहा है कि दूसरे धर्म के कुछ ही बच्चे होने के बावजूद स्कूलों में क्रिसमस डे का आयोजन गलत है। यह सुनियोजित तरीके से बच्चों को मानसिक रूप से दूसरे धर्म से जोड़ने की साजिश है। इसलिए जो क्रिसमिस डे मनाएगा, उसे दूसरे धर्म का प्रचारक माना जाएगा।

वहीं महानगर अध्यक्ष सोनू सविता ने कहा क्रिसमस के मौके पर 25दिसम्वर के मौके पर स्कूलों और कॉलेजों में ईसाई धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जबकि इन स्कूलों में हिंदू छात्र और छात्राएं बहुसंख्यक हैं। ईसाई धर्म के छात्रों की संख्या बहुत कम होते हुए भी क्रिसमस के मौके पर इस धर्म से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना और बच्चों से उससे जुड़ी सामाग्री को मंगाना गलत है।

सोनू ने कहा कि बच्चों पर ईसाई धर्म को थोपना अनुचित है। यह बच्चों के दिमाग पर ईसाई धर्म को लादने जैसा है। प्रांतीय मंत्री संजू बजाज ने कहा कि ऐसे किसी भी स्कूल या कॉलेज में, जहां हिंदू छात्रों की संख्या ज्यादा है, 25 दिसम्बर को क्रिसमस का आयोजन किया गया तो उसे इसाई धर्म का प्रचारक एवं हिन्दू बच्चों कि मानसिकता दूषित करने वाला संस्थान माना जाएगा। यही नहीं हिन्दू जागरण मंच इस तरह के संस्थानों का विरोध भी करेगा।