हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची बोलीं- सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है तो नमाज पर भी लगे रोक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:30 PM (IST)

अलीगढ़: अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची एक फिर चर्चा में है। साध्वी ने कहा कि दीपावली पर सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है, तो नमाज पढ़ने पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने करवा चौथ व्रत को ढकोसला कहने वालों को भी जमकर ललकारा।

बता दें कि साध्वी सोमवार को यूपी के अलीगढ़ में जिले के श्यारौल गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थीं। साध्वी प्राची ने अलीगढ़ जनपद के टप्पल इलाके के चर्चित गांव नूरपुर भी गई। जहां उन्होंने हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को देख जयश्रीराम का जयघोष किया। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी सत्यानंद गिरी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी बालकानंद गिरी, सुरेंद्रनाथ अवधूत, साध्वी प्राची समेत अन्य संतों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static