हिंदू महासभा ने जारी किया विवादित कैलेंडर, ताजमहल को दिखाया तेजो महालय

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 11:36 AM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिंदू नववर्ष के मौके पर एक कैलेंडर जारी किया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल इस कैलेंडर में ताजमहल को तेजो महालय मंदिर, मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ मक्का को मक्केश्वर महादेव मंदिर, मध्यप्रदेश के धार स्थित कामिल मौला मस्जिद को भोजशाला, काशी की ज्ञानवापी मस्जिद को काशी विश्वनाथ मंदिर, कुतुबमीनार को विष्णु स्तम्भ, जौनपुर की अटाला मस्जिद को अटला देवी मंदिर दिखाया गया है।

वहीं हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महंत डॉ. पूजा शकुन पांडे ने कहा कि जिन धार्मिक धरोहरों को मुसलमानों ने कब्जा कर मस्जिद बना दिया उनको वापस हिन्दुओं को सौंपा जाए। हमने इतिहासकार से बात करके ही ये कैलेंडर बनाया है।   

Punjab Kesari