कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित हो चुनाव: हिन्दू महासभा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 07:49 PM (IST)

लखनऊ: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चुनाव आयोग से विभिन्न राज्यों में होने जा रहे चुनावों को स्थगित किये जाने की मांग की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर पश्चिम बंगाल विधानसभा और उत्तर प्रदेश में हुये पंचायत चुनाव के दौरान फैले कोरोना संक्रमण का जिक्र करते हुये कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से कोरोना के मामले सामने आ रहे है, उससे स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष हो पाना सम्भव नहीं होगा, क्योंकि कोरोना के भय के कारण अधिकतर मतदाता मतदान के लिये नहीं जा सकेंगे।

त्रिवेदी ने कहा कि इस चुनाव में दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण हुयी। उन्हें मुआवजा भी दिया गया जिसे देखते हुये विधानसभा चुनाव में लगने वाली ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों में न सिफर् भय व्याप्त है बल्कि उनकी जान का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी काफी गहरे मानसिक दबाव से गुजर रहे है। जिसको गम्भीरता से लेते हुये चुनाव आयोग को स्थगन के बारे में विचार करना चाहिए। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj