सुप्रीम काेर्ट के फैसले के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम शिक्षामित्रों ने किया अनोखा विरोध प्रर्दशन

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 04:16 PM (IST)

गाजीपुरः भले ही देश के कुछ नेता इन दिनों वन्दे मातरम का विरोध कर धर्म के नाम पर राजनीति खेल रहे हो, लेकिन बावजूद इसके गाजीपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता का एक अनोखा नजारा देखने को मिला है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन की आग भड़क गई है। कोर्ट के इस फैंसले से नाखुश शिक्षामित्र उग्र होकर बिना किसी जाति-धर्म के अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे है। वहीं आज शिक्षामित्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया तो मुस्लिम शिक्षामित्रों ने बिना किसी बेदभाव के इसका समर्थन किया। इतना ही नहीं मुसलमानों ने रघुपति राघव राजा राम गाने पर अपना नैतिक समर्थन ताली बजाकर दिया।

शिक्षामित्रों ने अपने जीवन के 17 साल देकर बच्चों को एक नई दिशा देने का काम किया है, लेकिन आज पेट पर लात पड़ने के बाद ये अपने जाति और धर्म को भुलकर एक बेरोजगार इंसान की तरह अपना हक मांग रहे है। इस नजारे को देखने के बाद उन लोगों को भी नसीहत लेनी चाहिए जो कुरान की दुहाई देकर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का विरोध कर रहे है।