शिया सैंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी बोले- श्रीराम जन्मभूमि पर हो मंदिर निर्माण

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 09:53 AM (IST)

अयोध्या: शिया सैंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने फिर कहा कि अयोध्या में विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए जबकि मस्जिद बाहुल्य मुस्लिम इलाके में बनाई जानी चाहिए।

रिजवी ने कहा कि उन्होंने दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, निर्मोही अखाड़ा के महंत बाबा भास्कर दास तथा हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़ा के पक्षकार धर्मदास से मिलकर विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आपसी सुलह समझौते का प्रस्ताव रखा। सभी पक्षकारों ने इस समझौते का स्वागत किया।

शिया सैंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मैंने शपथ पत्र दाखिल करके कहा है कि विवादित जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए जबकि मस्जिद उससे कुछ दूर मुस्लिम इलाके में बनाई जानी चाहिए। इस प्रस्ताव से श्रीराम जन्मभूमि के पक्षकारों ने भी सहयोग देने की बात की।