LokSabha Elections 2019: डालिए एक नजर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 04:35 PM (IST)

मुरादाबादः लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली पीलीभीत में तीसरे चरण में मतदान संपन्न होंगे। आइए चुनाव से पहले मुरादाबाद सीट पर डालते हैं एक नजर।

जानिए, पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद सीट का इतिहास
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों में से एक मुरादाबाद शहर रामगंगा नदी के किनारे बसा है और इसे पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां से पीतल के बर्तन और मूर्तियां पूरे विश्व में भेजी जाती है। यहां कई सारे दर्शनीय स्थल भी हैं। इस सीट पर 1952 में पहली बार चुनाव हुआ। 1952 से 1967 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में थी, लेकिन 1967 और 1971 में हुए चुनाव में जनसंघ ने इस सीट पर कब्जा जमाया। 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में रालोद ने इस सीट को जीता, लेकिन 1980 में एक बार फिर जनता दल के हाथ ये सीट आई।

1984 में राजीव गांधी की लहर में ये सीट फिर से कांग्रेस के हाथ में रही, लेकिन ये कामयाबी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रही। 1989, 1991 में ये सीट जनता दल के खाते में, 1996, 1998 में समाजवादी पार्टी के खाते में गई। कांग्रेस से टूटकर बनी जगदंबिका पाल की अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस ने 1999 चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की।

लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद:-
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें बढ़ापुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण और मुरादाबाद नगर शामिल हैं।

2004 में SP उम्मीदवार बर्क ने दर्ज की थी जीत:-
2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क ने जीत दर्ज की थी। बर्क ने बीजेपी के चंद्रा विजय सिंह को हरा कर इस सीट पर कब्जा जमाया था। बर्क को 2004 के लोकसभा चुनाव में 2,18,79 वोट मिले थे। बीजेपी के चंद्रा विजय सिंह को 1,82,239 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के इफ्तखार मोहम्मद खान को 1,50,616 वोट मिले थे।

2009 में कांग्रेस उम्मीदवार ने जमाया इस सीट पर कब्जा:-

2009 में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार से मुहम्मद अजहरूद्दीन ने जीत दर्ज की थी। अजहरूद्दीन ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था। अजहरूद्दीन को 2009 के लोकसभा चुनाव में 3,1,283 वोट मिले थे। बीजेपी के कुंवर सर्वेश को 2,52,176 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के राजीव चन्ना को 1,47,594 वोट मिले थे।

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालिए एक नजर:-

मुरादाबाद सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी से कुंवर सर्वेश सिंह ने सपा के एसटी हसन को लगभग 1 लाख वोटों से हराया था। कुंवर सर्वेश सिंह को कुल 4,85,224 वोट मिले थे, जबकी सपा से एसटी हसन को 3,97,720 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार हाजी मुहम्मद याकूब थे जिन्हें 1,60,945 वोट मिले थे।

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि सपा के खाते में मुरादाबाद ग्रामीण और ठाकुरद्वारा सीटें आईं। 2014 लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत इस लोकसभा सीट से दर्ज की थी।

2019 में इतने मतदाता डालेंगे वोट:-
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर कुल 19,41,267 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10,39,35 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 9,2,114 है। वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 118 है।

Deepika Rajput