ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटा समेत 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 03:07 PM (IST)

कानपुर: कल्याणपुर इलाके में आज एक घंटे के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मां और उसका 8 माह का बेटा भी शामिल है। तीनों कल्याणपुर इलाके के ही रहने वाले हैं। कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के एस.एच.आे. संतोष सिंह ने बताया कि पहले मामले में इंदुपुरी के रहने वाले आनंद अवस्थी उम्र करीब (30) साल। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे 11 नंबर रेलवे क्रासिंग के सामने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। बाद में इनके शव की पहचान हुई तो घरवालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से नौकरी नहीं मिलने से परेशान था। शायद इसी तनाव की वजह से उसने आत्महत्या कर ली है। 
 
इस घटना के करीब एक घंटे बाद एक मां और उसके 8 माह के बेटे की रेलवे पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। इंस्पैक्टर सिंह के मुताबिक साहब नगर में रहने वाली निशा देवी करीब (25) अपने 8 माह के बेटे बाबू के साथ रेलवे पटरी क्रास कर रही थी, तभी वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई और घटना स्थल पर ही मां-बेटे के चीथड़े उड़ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह रेलवे की पटरी पारकर रही थी और पीछे से आ रही ट्रेन को देख नहीं सकी और ट्रेन की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और तीनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।