नोएडा जिला जेल में 26 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजीटिव, इलाज शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 10:17 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद 26 बंदियों की एचआइवी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि जेल में शिविर लगाकर हुई जांच के बाद यह बात सामने आई है। जेल प्रशासन ने बंदियों का सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज शुरू करवा दिया है।

नोएडा से पहले ऐसा ही मामला गाजियाबाद से भी सामने आया था। यहां जब कैदियों का टेस्ट किया गया तो 140 कैदी एचआईवी से पीड़ित पाए गए। डासना जेल के सुप्रिटेंडेंट ने इस बात की जानकारी साझा की थी। हालांकि उनका कहना था कि ये एक रूटीन चेकअप होता है, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। कैदी आमतौर पर इंजेक्शन लेने के आदी होते हैं, इसीलिए उनमें एचआईवी संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है।

लाइलाज बीमारी HIV अक्सर शारीरिक संबंध बनाने की वजह से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है। साथ ही किसी HIV मरीज पर उपयोग की गई सुई, सीरिंज, या अन्य दवा इंजेक्शन उपकरण से भी यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj