नोएडा जिला जेल में 26 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, एआरटी सेंटर में इलाज शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 02:02 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद 26 बंदियों की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जेल में शिविर लगाकर हुई जांच के बाद यह बात सामने आई है। जेल प्रशासन ने बंदियों का सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज शुरू करवा दिया है।

शिविर में 2650 बंदियों के लिए गए नमूने
जिला अस्पताल के पैथ लैब प्रभारी डा. एचएम लवानिया ने बताया कि जेल में बंदियों की जांच के लिए एचआइवी शिविर लगाया गया था। करीब 15 दिन चले जांच में शिविर 2650 बंदियों की स्क्रीनिंग के बाद नमूने लिए गए। 26 बंदी एचआइवी पॉजिटिव मिले। एचआइवी पाजीटिव मिले बंदियों को एआरटी सेंटर में पंजीकृत करा दिया गया है। सीएमएस डा. पवन कुमार का कहना है कि मरीजों की एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) के लिए जेल प्रशासन को कहा गया है।

कैसे होता है एचआइवी :-

  1. असुरक्षित यौन संबंध बनाना।
  2. संक्रमित सुई से टैटू बनवाने से।
  3. एचआइवी संक्रमित ब्लड चढ़ने से।
  4. संक्रमित मां से होने वाले बच्चे को।
  5. यदि संक्रमित ब्लड किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आ जाए।

 

Content Writer

Mamta Yadav