चंदा चोरों से सावधान की लगी होर्डिंग, सरकार के खिलाफ साजिश की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 12:04 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारी में लगी है। इसी बीच अध्योधा में जमीन घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। कानपुर में  खिलाफ चंदा चोरो से सावधान की होर्डिंग  लगा दी गई है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है यह पोस्टर किसने लगाया है। परंतु  ऐसी आशंका जताई जा री है कि  यह होर्डिंग  विपक्षी पार्टियों ने लगाया है। परंतु इस होर्डिंग को शहर के बीचों-बीचों लगाया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की ने अयोध्या में बन रहे मंदिर जमीन में बड़े घोटाले होने का दाव किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि  ट्रस्ट द्वारा चंदे के पैसे का गलत उपयोग कर पैसों का बंदरबांट किया गया है। यही नहीं जमीन का क्रय करने वाले भी इसमें दोषी हैं। वहीं तहरीर में जमीन खरीद में गवाह रहे अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, जमीन विक्रेता हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, दीप नारायण और सब रजिस्ट्रार एसपी सिंह को नामजद किया गया है।

Content Writer

Ramkesh