शस्त्र लाइसैंस नवीनीकरण शिविर में धारकों का हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 06:46 PM (IST)

सहारनपुरः शस्त्र लाइसैंस नवीनीकरण के लिए पुलिस लाइन मैदान में शिविर लगाया गया। शिविर में शस्त्र लाइसैंसों का नवीनीकरण किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस स्टाफ पर नवीनीकरण के नाम पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

पुलिस लाइन मैदान में शनिवार शस्त्र लाइसैंस नवीनीकरण के लिए शिविर लगा था। शस्त्रों का नवीनीकरण कराने के लिए पुलिस लाइन मैदान में लाइसैंस धारकों की भीड़ लगी रही। पुलिस अधिकारियों ने लाइन लगवाकर एक-एक लाइसैंस धारकों का शस्त्र नवीनीकरण करने का काम किया। इस दौरान लाइसैंस धारकों को एक रशीद भी दी गई। नवीनीकरण कराने पर 200 रुपए लिए गए। इस पर कुछ लाइसैंस धारकों ने हंगामा कर दिया। देवबंद के न्यामतपुर निवासी सुशील ने आरोप लगाया कि रसीद पर 40 रुपए लिखा हुआ है, जबकि हमसे 200 रुपए लिए जा रहे हैं।

सुशील के साथ और लाइसैंस धारक आ गए जिन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल किए। हंगामा होने से वहां हड़कंप मच गया। बाद में किसी तरह उन्हें समझाया गया, तब जाकर बात बनी। इस दौरान लाइसैंस धारकों को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।