होलीः खाद्य सुरक्षा विभाग ने तेज किया छापेमारी अभियान, 2 टन मिलावटी दूध नष्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 12:48 PM (IST)

अलीगढ़: होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने विजयगढ़ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने 2 टन दूध और 1 कुंटल पनीर को नष्ट कर दिया है। अधिकारियों ने सैंपल ले लिया है सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया है फिलहाल आरोपी मौके से फरार है।

बता दें कि पूरा मामला थाना अकराबाद क्षेत्र के विजयगढ़ चौराहे के समीप का है। जहां पर  खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई के दौरान 2 टन दूध व 1 कुंटल पनीर मिलावटी पाए जाने पर सैंपल भरते हुए दूध व पनीर को नष्ट कराया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सैयद अब्दुल्ला खान जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अकराबाद के विजयगढ़ चौराहे पर स्थित बड़े पेमाने पर चल रही दूध व पनीर की डेरी पर छापामार कार्रवाई की है। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार की कार्रवाई की गई है।

Ajay kumar