UP: मिठाईयों के बाजार में छाया ‘बाहुबली गुजिया’ एक का दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान!

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 02:45 PM (IST)

लखनऊः रंगों का त्योहार और रोशनी में जगमग कर रहे बाजार महज ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं पापड़, चिप्स व गुजिया के बिना तो होली ही अधुरी मानी जाती है। लिहाजा बाजार में गुजिया की खुशबू तैर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाहुबली गुजिया देखने को मिला। जिसका वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 14 इंच बड़ा है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ के मशहूर दुकान 'छप्पन भोग' ने यह अनोखा 'बाहुबली गुजिया' बनाया है, जिसका वजन 1.5 किलोग्राम और यह 14 इंच बड़ा है। यह विशाल सा दिखने वाला गुजिया खोआ, केसर, बादाम, पिस्ता और चीनी से भरा होता है और इस गुजिया को डीप फ्राई करने में लगभग 20-25 मिनट लगते हैं। इस एक बाहुबली गुजिया की कीमत 1200 रुपये है।

इस बाबत छप्पन भोग के मार्केटिंग हेड ने कहा कि हमारी मंशा हर साल कुछ नया और परंपरागत तरीके से हटकर अनूठा करने की होती है। उन्होंने कहा कि हमें ग्राहकों से अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं और लोग बाहुबली गुजिया को दखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi