Holi Special Trains: होली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, आज से चलने लगीं स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा टाइम टेबल

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 03:04 PM (IST)

लखनऊः जल्द ही होली का त्योहारा आने वाला है। होली पर ट्रेन में टिकटों की मारामारी है। ट्रेन में से ज्यादातर में लंबी वेटिंग चल रही है। लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अगर आप होली पर ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जिन रूटों पर यात्रियों की भीड़ की संभावना ज्यादा है उन रूटों पर रेलवे 16 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। सभी पांच ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है।

एक नजर स्पेशल ट्रेनों पर

- ट्रेन संख्या 05537/05538 दोनों दिशाओं से दरभंगा-दौराई-दरभंगा होली विशेष ट्रेन का संचालन दरभंगा से 16 से 30 मार्च और दौराई से 17 से 31 मार्च तक तीन फेरों के लिए किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09061/09062 दोनों दिशाओं से वलसाड-बरौनी-वलसाड होली विशेष ट्रेन बलसाड से 19 मार्च को और बरौनी से 21 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 9417/09418 दोनों दिशाओं से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली विशेष ट्रेन का संचालन 18 मार्च को अहमदाबाद से और 20 मार्च को दानापुर से एक-एक फेरों के लिए होगा।
- ट्रेन नंबर 09111/09112 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-गोरखपुर-बड़ोदरा वाया लखनऊ होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बड़ोदरा से 18 मार्च को और गोरखपुर से 20 मार्च एक फेरे के लिए संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 09195/09196 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन बड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को किया जाएगा. यह ट्रेनें दो ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj