बीच सड़क पर होमगार्ड और युवक में जूतम पैजार, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 06:18 PM (IST)

मेरठः मेरठ के हापुड़ रोड पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के समीप चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के होमगार्ड और एक युवक में जूतम पैजार हो गई। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आस-पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी बिना दारोगा के चेकिंग के नाम पर वसूली करते हैं। युवक आरटीओ विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है।

दरअसल, एक युवक स्कूटी से हापुड़ रोड पर जा रहा था। चेकिंग के लिए एक होमागर्ड ने युवक को रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई। होमगार्ड ने युवक की स्कूटी रोककर चाबी निकाली तथा विरोध करने पर होमगार्ड ने युवक के गाल पर तमाचा जड़ दिया। जिससे युवक की स्कूटी गिर गई। गुस्साए युवक ने जूता निकालकर होमगार्ड पर बरसा दिया। लोगों ने बामुश्किल दोनों का बीच बचाव कराया।

इस बीच लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक आरटीओ विभाग में कार्यरत है। विभाग की किरकिरी होती देख पुलिस ने दोनों में समझौता करा दिया, लेकिन अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
 

Tamanna Bhardwaj