ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को बाइक पर आया हार्ट अटैक, मौत ; अचानक सीने में उठा दर्द, बीच सड़क पर गिरा जवान, फिर जो हुआ ......

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:51 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक एक होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह सड़क पर गिर गए। उनके साथी ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

ड्यूटी पर जाते वक्त सीने में उठा तेज दर्द 
मृतक होमगार्ड की पहचान कालीचरन उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। वह नगला चौधरी के रहने वाले थे और चंदपा कोतवाली में तैनात थे। कालीचरन देर शाम को एक साथी के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी सादाबाद मथुरा रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज के सामने उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उनके साथी ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। गंभीर हालत में जवान को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पिता का रो-रोकर बुरा हाल 
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जवान की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक जवान के पिता डालचंद का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static