पुलिस अधिकारियों से परेशान होमगार्ड के जवान ने दी आत्महत्या की धमकी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 02:09 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब मथुरा के शेरगढ़ थाने की डायल 100 में तैनात होमगार्ड पदम सिंह ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी। जिसका उसने खुद वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक इस वीडियों में शेरगढ़ थाने की डायल 100 में तैनात होमगार्ड पदम सिंह ने कहा कि उन्हें 8 महीने से डायल हंड्रेड में ड्यूटी के लिए रिजर्व कर दिया गया था। 3 महीने होने के बाद फिर से ड्यूटी बदल दी गई है। पदम सिंह का आरोप है कि जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ड्यूटी लगा दी जाती है और 1 घंटे पहले बताया जाता है। आदमी 50 किलोमीटर दूर 1 घंटे में कैसे पहुंचेगा? ड्यूटी बदलवाने के लिए अधिकारियों से बात करने की कोशिश करो तो सुनवाई नहीं होती।
पदम सिंह ने कहा कि वह किराए के मकान पर रहता है। उसकी ड्यूटी दूर लगाकर अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं। पदम सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि उसे और परेशान किया गया तो वह छत से कूदकर आत्महत्या कर लेगा इसके साथ ही होमगार्ड नेे लोगों को वीडियो वायरल करने के लिए कहा ताकि उसके जैसा कोई और कर्मचारी परेशान न हो। 
 

Ruby