अयोध्या मामले में बोले राजनाथ- राम मंदिर बना तो स्वाभाविक सबको खुशी होगी

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 02:42 PM (IST)

वाराणसी: धर्म की नगरी वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनेगा तो स्वाभाविक सबको खुशी होगी। वहीं राफेल डील पर राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए जा रहे आरोपों पर भी उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम पर बेबुनियाद के आरोप चस्पा किए जा रहे हैं। राहुल गांधी व्यर्थ की कोशिश कर रहे हैं।

वाराणसी में राजनाथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद राजनाथ ने काल भैरव और संकट मोचन मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर परिसर के आस-पास काफी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर हुई सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच में अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले पर सुनवाई की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जनवरी में होने वाली तारीख का ऐलान नहीं किया है।

Deepika Rajput