गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को Whatsapp पर मिली धमकी, मांगी रंगदारी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:20 AM (IST)

नोएडा: पिछले कुछ दिनों से भाजपा विधायकों और नेताओं को व्हाटसएप्प पर जान से मारने की धमकियां मिल रहीं है। इसके साथ ही उनसे रंगदारी की भी मांग की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है।

जानकारी के अनुसार ताजा मामला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह को भी फोन पर धमकी मिलने का है। पंकज को 22 मई को व्हाटसएप्प के जरिए धमकी दी गई लेकिन उन्‍हें व्हाटसएप्प पर फोन किया गया थो जो उन्‍होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद धमकी देने वाले ने व्हाटसएप्प पर मैसेज करके उन्‍हें धमकी दी।

पंकज सिंह ने बताया कि उन्हें व्हाटसएप्प पर धमकी देकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने धमकी मिलने के बाद तुरंत इस बात की सूचना नोएडा के पुलिस अधिकारियों की दी। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मामले की जांच शुरु कर दी है। बता दें कि इस मामले में साइबर सेल और एसटीएफ भी जांच में जुटी हुई है।

Anil Kapoor